गया। शहर के ओटीए पांच नम्बर गेट के पास से एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जप्त किया है।
सिटी डीएसपी 2 ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर ओटीए पांच नम्बर गेट के पास मगध मेडिकल थाना पुलिस द्वारा शनिवार देर रात वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस को देख कर एक सवार कार सहित भागने का प्रयास किया इस दौरान एक कार सवार वाहन छोड़कर भाग गया वहीं कार सहित एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ कर कार को जांच किया गया जिससे 453 बोतल यानी कुल 177.75 लीटर शराब बरामद हुआ है।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के करण कुमार के रूप में हुआ है।
पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है