Tuesday, December 9, 2025
HomeUncategorizedशोकाकुल परिवार पर भोज व दान का भार समाजविरोधी कार्य : पथिक

शोकाकुल परिवार पर भोज व दान का भार समाजविरोधी कार्य : पथिक

वजीरगंज के दखिनगांव में अर्जक पद्धति से हुआ शोकसभा का आयोजन

वज़ीरगंज।वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव निवासी समाजसेवी व अर्जक नेता ब्रहम्देव प्रसाद के मृत्योपरांत ग्यारहवें दिन शनिवार को अर्जक पद्धति से शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजली दी गई। सभा को संबोधित करते हुए अर्जक संघ के सांस्कृतिक समिति के पूर्व अध्यक्ष  उपेन्द्र कुमार पथिक ने कहा कि आत्मा शांति, स्वर्ग-नरक, वैतरणी आदि ब्राहम्णवादी व्यवस्था में शोषण के औजार हैं। इसका बखान कर शोकाकुल परिवार में भय पैदा किया जाता है और दान-दक्षिणा के नाम पर शोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि अर्जक नेता ब्रहम्देव प्रसाद मानववादी विचारधारा के व्यक्ति थे और उनका पूरा परिवार अर्जक संघ के विचारधारा से ओतप्रोत है। सभा में उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय, मंत्री विनोद विरोधी, डॉ0 नन्दकिशोर प्रसाद, सदन कुमार वर्मा, ईश्वर दयाल मौर्य, चन्द्रभूषण प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, पत्रकार रविभूषण सिन्हा, बच्चु शर्मा, नागमणि प्रसाद एवं अन्य अर्जक सदस्यों ने सम्बोधित किया और कहा कि शोकाकुल परिवार पर भोज व दान का भार समाजविरोधी कार्य है, इसे पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिये। अर्जक संघ के इसी विचारधारा पर कम खर्च और कम परेशानी के कारण इस प्रकार की शोक सभाओं का प्रचलन बढ़ा है। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने स्मरणीय ब्रहम्देव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली कर नमन किया।

Most Popular

error: Content is protected !!