Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज पुलिस ने स्कार्पियो पर लदा एक हजार लीटर देसी शराब किया...

वजीरगंज पुलिस ने स्कार्पियो पर लदा एक हजार लीटर देसी शराब किया जब्त

वजीरगंज। बीते शुक्रवार की रात्रि वज़ीरगंज पुलिस ने खिरियावां मोड़ के पास एक स्कार्पियो पर लदा एक हजार लीटर देसी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस भींडस से तस्कर का पीछा करते आई, जानकारी मिली थी कि झारखण्ड के तरफ से तस्कर आकर शराब बिक्री में लगे हैं। काफी समय इंतजार करने के बाद वाहन का पीछा करते पुलिस खिरियावां मोड़ तक पहुंची, जहां तस्कर के स्कार्पियो का अगला एक टायर फट गया और गाड़ी पलटते-पलटते बची। उसके बाद तस्कर तुरंत उतरकर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया । वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 10 बोरा देसी शराब बरामद किया गया, जिसमें एक हजार लीटर शराब प्लास्टिक के थैलों में भरी मिली। उक्त मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की तलाश की जा रही है तथा वाहन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!