Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedघर-जमीन बेच गांव छोड़ दिया था हत्यारा,8 साल बाद कलकत्ता से  हुआ...

घर-जमीन बेच गांव छोड़ दिया था हत्यारा,8 साल बाद कलकत्ता से  हुआ गिरफ्तार

गया। जिले के निमचक बथानी थाना क्षेत्र में 8 बर्ष पूर्व 2016 के मई महीने में नानी-नातिन के दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गया पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है।इस हत्याकांड में पूर्व में भी दो लोग गिरफ्तार किए जा चुके थे जिन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है वहीं इस हत्या में शामिल तेलारी निवासी जुल्फेकार खान अपने गांव से जमीन-जायदाद व पुस्तैनी घर बेचकर गांव छोड़ चला गया था जो पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता के तीलजाला थाना क्षेत्र में रह रहा है जिसे गया एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम में गिरफ्तार कर लिया,गया पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान में यह बता सामने आई थी कि उक्त आरोपी कलकत्ता में रह रहा है जहां पहुंच कर सत्यापन के बाद गया पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया

Most Popular

error: Content is protected !!