Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedअंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के घर जाकर दिया...

अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के घर जाकर दिया संतावना।

शेरघाटी।अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने शेरघाटी के इंदिरा नगर में जाकर विजय दास के परिजनों से मुलाकात किया । बता दें कि  7 जनवरी 2025 को विजय दास के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार को इलाज के दौरान पटना में देहांत हो गया था। खबर सुनकर अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार,विजय दास के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया हैं। विजय दास ने  बतया  कि दिनांक 1 जनवरी को गया में रोड एक्सीडेंट में प्रकाश कुमार टेंपो पलट जाने से जख्मी हो गया था जिसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन 7 जनवरी 2025 को देहांत हो गया। वह गया में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था अंतिम सेमेस्टर का छात्र था घर के परिवार काफी दुखी एवं मर्माहत है। कृष्ण नंदन कुमार के साथ अंबेडकर संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रिया रंजन प्रकाश, सचिन प्रमोद कुमार उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!