Friday, January 10, 2025
HomeUncategorizedश्री कुमार अनुराग भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा गया नगर...

श्री कुमार अनुराग भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा गया नगर निगम कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई

गया।वार्डवार पथ एवं नाली निर्माण योजना के तैयार किए जा रहे प्राक्कलन की समीक्षा के क्रम में सभी कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि सभी वार्ड में अनुसंशित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। आगामी बोर्ड की बैठक में योजनाओं को रखते हुए उनकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जायेगी। साथ ही, नए अनुसंशित योजनाओं का प्राक्कलन बनाया जा रहा है।  बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी का तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर आगामी बोर्ड बैठक में रखें।

गोलंबर के सौंदर्यकरण के योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता गौरव सिंहा द्वारा बताया गया कि योजनाओं में सुधार कर संवेदक को निर्देश देकर कार्य कराया जा रहा है।
प्राथमिकता के तौर पर प्राक्कलन में नियमानुसार बदलाव कर कार्य कराया जा रहा है। सर्व प्रथम, प्राथमिकता के अनुसार क्रम वार गोलंबर का निर्माण किया जायेगा। सबसे पहले एपी कॉलोनी स्थित आशा सिन्हा मोर स्थित गोलंबर को पूर्ण किया जायेगा।
निर्देश दिया गया कि यदि अधीक्षण अभियंता के स्तर से प्राक्कलन में तकनीकी स्वीकृति की आवश्यकता हो तो अविलंब स्वीकृति लेकर शेष सभी कार्यों को शीघ्र कराएं।


तालाबों का जीर्णोद्धार एवं वेट निर्माण से संबंधित योजनाओं के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि तीन योजनाएं पर तकनीकी स्वीकृति अधीक्षण अभियंता के स्तर पर लंबित है। निर्देश दिया गया कि अधीक्षण अभियंता से समन्वय स्थापित कर अविलंब स्वीकृति प्राप्त करें एवं निविदा प्रकाशित कराए। इस प्रकार कुल 6 तालाबों का जिन्नोद्दार का कार्य    जल जीवन हरियाली के तहत कराया जाएगा। तालाबों में सूर्य पोखर तलब, मानपुर, गडरौलिया तालाब,लालबाबा तालाब आदि का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कराया जाएगा।


वेट के लिए कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया की संबंधित  वार्ड पार्षदों से पत्र के माध्यम से  स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव की मांग करें।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जिला क्रियान्वयन समिति से स्वीकृत योजनाओं को निविदा में भेजने का निर्देश दिया गया। स्वीकृत योजनाओं में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज से आशा सिंह मोड़ होते हुए गया कॉलेज तक पेवर ब्लॉक लगाने, राय काशीनाथ मोड़ से बाटा मोड़ एवं बाटा मोड़ से स्टेशन मॉल गोदाम तक पेवर ब्लॉक लगाने आदि का कार्य कराया जाएगा।
जवाहर टाऊन हॉल के जीर्णोद्धार का प्राक्कलन एक सप्ताह के अंदर बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular