Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में प्रशिक्षु बीडीओ व सीओ की हुई विदाई, अतरी सीओ ने...

वजीरगंज में प्रशिक्षु बीडीओ व सीओ की हुई विदाई, अतरी सीओ ने लिया प्रभार

वजीरगंज।वजीरगंज मुख्यालय में विगत् ढाई महीनों से कार्यरत आईएएस प्रशिक्षु सीओ व बीडीओ के प्रशिक्षण काल पूर्ण होने पर शनिवार को विदाई दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सीओ पद पर कार्यरत प्रशिक्षु निकीता कुमारी व बीडीओ के प्रशिक्षु श्रीनिवास पांडेय की प्रशिक्षण अवधी पूर्ण होने पर विदाई दी गई। उन्होंने आम लोगों के बिच बड़े ही सौहार्द रवैये के साथ कार्य किया है तथा उनके जाने के पूर्व विदाई समारोह आयोजित कर कर्मियों ने उनकी सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। अंचल अधिकारी के पद पर अतरी सीओ दिलीप कुमार ने प्रभार लिया है। मौके पर बीपीआरओ कुमार गौरव, राजस्व कर्मचारी विवेक मुस्कान, राजा रजक, पवन कुमार, मनिष झा, श्याम कुमार शर्मा एवं रामप्रवेश कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!