Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedबीपीएम अभिषेक को बीआरसी से दी गई विदाई

बीपीएम अभिषेक को बीआरसी से दी गई विदाई

वज़ीरगंज।प्रखंड संसाधन केंद्र वज़ीरगंज मे बीपीएम के पद पर कार्यरत अभिषेक गौरव को गया नगर स्थानांतरण के बाद शनिवार को बीआरसी परिसर मे बीईओ रेणु कुमारी के देखरेख मे विदाई समारोह का आयोजन कर श्री अभिषेक को भावभीनी विदाई दी गई |इस मौके पर उपस्थित लोगो ने श्री अभिषेक को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं इनके उज्ज्वल भाविष्य की कामना की |इस मौके पर डीडीओ शम्भू शरण सिंह सहित अन्य बीआरसी के कर्मी मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!