मानपुर (गया)।मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि ग्राम गेरे भुईटोली में कुछ व्यक्तियों द्वारा सिंडिकेट बनाकर आर्थिक लाभ के लिए गेरे भुईटोली में प्रतिबंधित अवैध देशी शराब का उत्पादन एवं खरीद बिक्री किया जा रहा है।
वहीं मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँची तो वहाँ उपस्थित कुछ असामाजिक व उपद्रवी तत्वो के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस तरह से सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लंबित कांड में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष, मुफस्सिल द्वारा आसूचना संकलन कर इस कांड में फरार चल रहे एक प्राथमिकी अभियुक्त महेश मांझी, पिता बुद्ध मांझी, ग्राम गेरे धनकट्टी का रहने वाला है गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।