कोंच प्रखंड के परसावां पंचायत के कौड़ीया में बैंकिंग सुविधा के लिए बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक की सीएसपी शाखा का उद्घाटन किया गया। कोंच प्रखंड के कौड़ीया में खुले इस ब्रांच का उद्घाटन पीएनबी कोंच के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार के साथ परसावां पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान ने फीता काटकर किया। यह सीएसपी ब्रांच परसावां पंचायत के ग्राहक सेवा केन्द्र के रूप में काम करेगा। प्रबंधक ने कहा कि मौजूदा परिवेश में बैंकिंग का महत्व बढते ही जा रहा है। उन्होंने लोगों को ग्राहक सेवा केन्द्र से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि आज के परिवेश में बैंकों का महत्व काफी बढ़ गया है। विद्यार्थी, किसान, व्यवसायी आदि सभी वर्ग के लोगों को इस ग्राहक सेवा केन्द्र से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा, पेंशन आदि लाभों के लिए अब अन्य बैंकों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। ग्राहकों को सभी तरह की सुविधाएं ग्राहक सेवा केन्द्र से उपलब्ध करवाएं जाएंगे। सरकारी योजनाओं से भी संबंधित काम प्रबंधन ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बैंकिंग सेवा का लाभ इस केन्द्र से मिलेगा। मौके पर संचालक राजीव कुमार सिंह, परसावा पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान, सरपंच अखिलेश दास, दुलारचंद दास, अरुण सिंह, भोला सिंह, संजय सिंह रविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।