Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedगिद्धौर थाना में डीएपी जवान की हुई मौत बेलागंज थाना क्षेत्र का...

गिद्धौर थाना में डीएपी जवान की हुई मौत बेलागंज थाना क्षेत्र का है रहने वाला

बड़ी खबर बिहार के जमुई से है जहां जिले के गिद्धौर थाना में तैनात डीएपी जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक की गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के कन्हील गांव का रहने वाला बताया जाता हैं।


बताया जा रहा है कि देर शाम सिपाही प्रकाश कुमार को उनके साथी ने देखा कि वह शौचालय में गिरा था. तभी थाना में उनके साथ तैनात साथी ने दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र गिद्धौर लाया जहां उनकी स्थिति खराब देख कर उन्हें सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. अस्पताल जाने के क्रम में जवान की मौत हो गई. हालांकि जवान के मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन सूत्रों से जानकारी मिल रही है की ठंड की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक सिपाही गया जिले के रहने वाला था. इस घटना से पूरा थाना परिवार में शोक है. वहीं इनके परिवार में मातम पसरा है।

Most Popular

error: Content is protected !!