Saturday, October 25, 2025
HomeUncategorizedबेलागंज में पुलिया ध्वस्त, घटिया निर्माण से ग्रामीणों में गुस्सा

बेलागंज में पुलिया ध्वस्त, घटिया निर्माण से ग्रामीणों में गुस्सा

निर्माणाधीन पुलिया में आया दरार, ग्रामीणों के विरोध पर हुआ ध्वस्त

सड़क निर्माण में नहीं चलेगा भ्रष्टाचार– भाकपा माले



बेलागंज।बेलागंज में एक निर्माणाधीन पुलिया के ध्वस्त होने का मामला सामने आया है। बेला बाजार से चंदौती सड़क के चौड़ीकरण में बंसीबीघा के पास पुलिया निर्माण चल रहा था।

ग्रामीणों ने बताया की 15 दिन से काम चल रहा था। मगर शुरू से ही पुल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही थी। बगैर फाउंडेशन के रविवार को पुलिया ढाल दिया गया। अगले दिन जगह जगह से दरार आने पर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। वहीं अपनी गलती छिपाने के लिए सोमवार को ठेकेदार द्वारा सेंट्रिंग हटा कर पुलिया ध्वस्त कर दिया गया।

वहीं भाकपा माले नेता तारिक अनवर ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा घटिया निर्माण की जानकारी आ रही थी। अब उनकी बात सच साबित हुई। उन्होंने जिला अधिकारी और ग्रामीण कार्य विभाग से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

Most Popular

error: Content is protected !!