Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedमानपुर मे हज व उमराह ले जाने के लिये, ऑफिस का हुआ...

मानपुर मे हज व उमराह ले जाने के लिये, ऑफिस का हुआ उद्घाटन*

मानपुर।मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को हज व उमराह ले जाने के लिये गया नवादा रोड स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक,अबगिला में हज और उमरा के लिए हमजा अल मदीना हज उमरा टूर एंड ट्रेवल्स खिमतमत के लिए गया जामा मस्जिद के सचिव हाजी अख्तर हसनैन ने कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर रोहतास जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष मो.अय्यूब खान,ब्रांच मैनेजर फैयाज अहमद,आशिर कादरी,अदनान कादरी,जफर आलम,फरीद मोईन, इमाम आदम रजा सहित अनेक मौलाना व गणमान्य नगारिक मौजूद थे।
हाजी अख्तर हसनैन ने बताया कि उद्घाटन से पूर्व नात सलाम पेश किये। इस अवसर पर सभी ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।उन्होंने बताया कि जायरिनों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। कांग्रेस नेता मो.अय्यूब खान ने बताया कि हमजा अल मदीना हज-उमरा टूर एंड ट्रेवेल्स बिहार,उत्तरप्रदेश सहित भारत के सभी राज्यों में उमराह के लिये पंजीकरण प्रारम्भ कर दिये है।ये कंपनी गया के सभी लोगों को किफायती दर पर सेवा प्रदान करेगी।ये कंपनी जायरीनों को उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान करेगी।जायरीन को बैतूल मुक़द्दस,नजफ़,कर्बला,बगदाद समेत अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की जियारत भी कराएगी।
हमजा अल मदीना हज उमरा टूर एन्ड ट्रेवेल्स के सीईओ मकसूद खान ने गया ऑफिस के ब्रांच मैनेजर फैयाज अहमद फैजी का धन्यवाद व्यक्त किया है।ब्रांच मैनेजर फैयाज अहमद ने बताया कि यहाँ लोगों के लिए पासपोर्ट बनाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी।उद्घाटन मौके पर कई लोगों ने उमराह पर जाने के लिए बुकिंग भी करवाया। इस मौके पर बिक्रमगंज,रोहतास से जसीम आलम उर्फ डब्ल्यू खान,एहसानुल हक उर्फ सिंटू खान,रिटायर्ड दारोगा शब्बीर खान,मनसूद खान,मौदूद खान,जावेद छोटन,हैदर खान,अरमान खान,मिस्टर राज,मोहित अंसारी,जीशान खान  सहित कई लोग थे

Most Popular

error: Content is protected !!