वजीरगंज। गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर जमुआवां एवं मनैनी के बीच मंगलवार की देर संध्या वजीरगंज की ओर आ रहे एक बाइक नीलगाय की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम ने वजीरगंज अस्पलाल इलाज के लिये लाई । घायल के चचेरे भाई मिथलेश कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी सतरपती पाल के पुत्र 24 वर्षीय करण कुमार अपने ससुराल भरेती आये हुए थे तथा अपने साला भरेती निवासी15 वर्षीय गोलू कुमार पिता मोहन चौधरी एवं प्रसादी चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के साथ शादी समारोह में सेवतर गये हुए थे और वापस लौटने के क्रम में हादसा हुआ। चिकित्सा कर रहे डॉ0 डीम्पल ने बताया कि तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अचेतावस्था में एएनएमसीएच रेफर किया गया है।