गया। शहर के मानपुर एस एस नगर स्थित नेशनल हेरल्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी अधिष्ठात्री मां सरस्वती पूजा सह बार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले मां सरस्वती की अर्चना पूजा किया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ नीरज कुमार व विद्यालय के निदेशक डॉ संतन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद सरस्वती वंदना से कार्यक्रम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत,नृत्य व नाटक की प्रस्तुति दी जिससे दर्शकों ने बच्चों के प्रस्तुति देखकर मुग्ध हो गए। मौके पर विद्यालय में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व विद्यालय के वार्षिक व बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने बच्चों व उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ क्रांति किशोर,निदेशक डॉ संतन कुमार व चिकित्सक डॉ नीरज कुमार द्वारा मेडल,मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले में प्रांजल,प्रेम रंजन,दिव्यंका जसवाल,प्रज्ञा, सुशांत,ऋषव,अनमोल,दिव्यांश पाठक,लक्ष्मी करण, वैष्णवी करण,अनुष्का कुमारी,मोहित,सुभम,शिवानी इत्यादि बच्चे शामिल थे।