वजीरगंज। अमैठी पंचायत अंतर्गत हड़ाही स्थान के निकट एक सूखे कुएं में बुधवार की अहले सुबह एक नीलगाय गिर गई। जिसकी सूचना मुखिया अशोक पासवान ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं वन विभाग के टीम को दी। नीलगाय के गिरने की सूचना बीडीओ प्रभाकर सिंह को स्थानीय व्हाटसअप ग्रुप से मिली, जिसपर त्वरीत कार्रवाई करते हुए वन विभाग के कर्मियों को स्थल पर भेजा गया। मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों ने मिट्टी एवं पत्तथर डाले एवं वन विभाग के कर्मियों के हल्के प्रयास के बाद नीलगाय खुद हीं छलांग लगाकर कुएं से बाहर निकल गई तथा खतों की तरफ भाग गई। इस दरम्यान ग्रामीण समूह भी स्थल पर जुटे रहे।