शेरघाटी।शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत के विशुनपुरा गांव में चलो गांव जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन गरीब लाचार एंव असहाय लोगो के बीच 8 सौ कम्बल वितरण किया गया.पैक्स अध्यक्ष सीताराम यादव ने बुधवार को समय करीब 2 बजे बताया कि गरीबो को सेवा करना ही हर मनुष्य का धर्म होता है। हम मेहनत कर के गरीबो को सच्ची सेवा करते है। इस मौके पर शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख कृष्ण नंदन कुमार, चरकी पंचायत के सरपंच फेकू दास,अमित कुमार के आलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उन्होने बताया की हमारा कार्यक्रम शेरघाटी के कचौड़ी से शुरू हुआ जो डोभी,आमस, रामपुर, झरी, बेला, कलवन, सावकला, करमडीह, अकौना, महुआवाँ, शेरघाटी नार परिषद के सभी वार्डो एवं डोभी नगर पंचायत आदि क्षेत्रो मे वितरण किया गया.