Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedशादी में जा रही स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, आठ घायल, एएनएमसीएच रेफर

शादी में जा रही स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, आठ घायल, एएनएमसीएच रेफर

वजीरगंज। वजीरगंज फतेहपुर रोड में चौधरी मोड़ के निकट शुक्रवार को लगभग पौने चार बजे फतेहपुर की तरफ जा रही एक स्कार्पियो असंतुलित हो कर बिजली के खम्भे से टकरा गई और सड़क के नीचे चली गई। टक्कर जोरदार थी, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसपर सवार ड्राईवर समेत आठ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिये वजीरगंज सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक उपचार में जुट गये। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एएनएमसीएच भेज दिया गया। घायल के परिजन इस दरम्यान चित्कार मचाते हुए चिकित्सकों से जान बचाने की गुहार लगाते रहे। परिजन ने बताया कि स्कार्पियो पर सवार सभी लोग राजगीर से चलकर केनार एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। केनार निवासी रौशन कुमार मालाकार ने बताया कि उसकी बहन की शादी थी, जिसमें उसके भाई के साढु और उनके परिवार शामिल होने के लिये आ रहे थे। घायलों में राजगीर निवासी सुनिल मालाकार, अनिल मालाकार, अमित मालाकार, जूली देवी, आयुषी कुमारी, मुस्कान कुमारी, करिश्मा कुमारी, आर्यन कुमार शामिल हैं। चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदा0 डॉ0 नितीन कुमार ने बताया कि सभी को बेहतर इलाज के लिये एएनएमसीएच रेफर किया गया है, लेकिन उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

Most Popular

error: Content is protected !!