Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की...

वजीरगंज में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही तहकिकात


वजीरगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत् जमुआवां हरि बिगहा के बधार में शुक्रवार की देर संध्या एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। जिसकी पहचान बिच्छा पंचायत अंतर्गत दमड़ी बिगहा निवासी 45 वर्षीय रामविलाश मांझी के रूप में किया गया। डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उसके सिर के पीछे चोट है, संभवत: उसकी गोली मारकर हत्या कर खेत में फेंक दिया गया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतक पूर्व के नक्सली मामले एवं अवैध हथियार रखने एवं हत्या के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस को घटना की सूचना संध्या 7:30बजे मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मृतक के हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार मिले बयान पर मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायगी तथा अपराधियों को पकड़ा जायगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला भूमि विवाद से भी जुड़ा हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular