Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedडीडीयू और प्रयागराज के बीच लगातार स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा...

डीडीयू और प्रयागराज के बीच लगातार स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा है परिचालन, रेल प्रशासन है तैयार

गया।महाकुंभ के दौरान जो यात्री प्रयागराज की ओर जा रहे हैं या वहां से आ रहे हैं उनके लिए रेलवे ने पूर्ण रूप से व्यवस्था की हुई है। इस क्रम में प्रयागराज मंडल से 9 फरवरी को सभी दिशाओं में 330 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया। 9 फरवरी को प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया तथा डीडीयू से प्रयागराज की ओर 23 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया। इसी तरह 10 फरवरी को लगभग शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू की तरफ 24 गाड़ियां तथा डीडीयू से प्रयागराज की तरफ 21 गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं। यह क्रम जारी रहेगा , जिस प्रकार यात्रियों की आवश्यकता होगी उस प्रकार और गाड़ियां चलाई जाती रहेंगी। इसके अलावा नियमित निगरानी कर डीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम आदि स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए भी आवश्यकता अनुसार स्पेशल ट्रेन चलायी जाती है। इसी तरह महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए पटना की तरफ तथा गया की तरफ नियमित रूप से गाड़ियां चलाई जा रही है।
साथ ही यात्रियों के सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवागमन के लिए डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवान, कमर्शियल स्टाफ, स्काउट एवं गाइड सदस्य आदि लगातार कार्यरत है, स्टेशन पर मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की सुविधा हेतु स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक होल्डिंग एरिया का अतिरिक्त प्रबंध भी किया गया है। यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेलवे द्वारा आने वाली माघ पूर्णिमा के लिए यात्रियों यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन की पूरी तैयारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular