Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedटी मॉडल इंटर स्कूल के 11वीं का होनहार छात्र विराज ने परीक्षा...

टी मॉडल इंटर स्कूल के 11वीं का होनहार छात्र विराज ने परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी से किया राजनीति से जुड़ा सवाल

पीएम ने कहा बिहार का लड़का राजनीति से जुड़ा सवाल न पूछे यह हो ही नहीं सकता।

टी मॉडल स्कूल के छात्र विराज ने परीक्षा पे चर्चा में लिया हिस्सा


गया।आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में तीन करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्राओं से बात की और उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव को दूर करने के टिप्स बताएं।
इस बीच पूरे बिहार से गया के टी मॉडल इंटर स्कूल के 11वीं कक्षा का प्रतिभाशाली छात्र विराज स्वर्णकार ने पीएम मोदी से ऐसा सवाल पूछ लिया कि प्रधानमंत्री बिहार के मुरीद हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दरमियान बच्चों से बातचीत की और बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं से पीएम ने कहा कि चाहे उम्र कोई भी हो हमेशा लिखने की आदत बनाए रखनी चाहिए। छात्र किताबें कीड़ा ना बने। लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे भी नहीं हटे। इंसान को हमेशा कुछ ना कुछ सीखने की आदत होनी चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ रिलैक्स होने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में अकेले बिहार से गया के दुखहरनी मंदिर मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार स्वर्णकार के सुपुत्र विराज कुमार ने पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया 11वीं के छात्र विराज ने अपने आत्मविश्वास और शानदार सवाल से न सिर्फ कार्यक्रम में अपनी छाप छोड़ी बल्कि बिहार का भी मान सम्मान पूरे देश में बढ़ाया।

विराज ने विशेष बातचीत में बताया कि शुरू में किसी को जानकारी नहीं थी की परीक्षा पर चर्चा में भाग लेना है। विद्यालय स्तर पर टेस्ट हुआ और वह चयनित हो गया। इसके बाद मुंबई में यशराज स्टूडियो में दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग की गई। शूटिंग शानदार रही और उसके बाद पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बात को गोपनीय रखने का निर्देश दिया गया था। चर्चा के दौरान होनहार छात्र विराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लीडरशिप के सवाल पर प्रश्न पूछा। विराज ने पूछा आप लंबे समय से पीएम है और ग्लोबल लीडर भी। क्या वह दो-तीन बातें हैं जो हम बच्चों के लिए जरूरी है? इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिहार का लड़का राजनीति से जुड़ा सवाल न पूछे यह हो ही नहीं सकता। पीएम ने लीडरशिप के लिए बेहतर ज्ञान, समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत और एक मजबूत दृष्टिकोण को अहम बताया। इस दौरान पर प्रधानमंत्री ने तिल से निर्मित मिठाइयां बच्चों को भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।

विराज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार को हर्षित और गौरवान्वित कर दिया है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को पूरे परिवार ने एक साथ बैठकर देखा।उनके दादा समाजवादी नेता राम लखन स्वर्णकार, दादी सावित्री देवी, मां संगीता देवी,भाभी और फुआ खुशी से गदगद है। सभी ने विराज के कड़ी मेहनत और परिश्रम के साथ प्रधानमंत्री के साथ किए गए बातचीत की सराहना की। विराज भाई मे सबसे छोटा है। आगे राजनीति में जाने की तमन्ना को लेकर अपने दादा के साथ राजनीति की ककाहरा सीख रहा है।

बहरहाल जो भी हो विराज के इस उपलब्धि ने एक बार यह सिद्ध कर दिया है कि बिहार के विद्यार्थियों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है जो केवल पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। गया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल से निकलकर पूरे देश स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है लेकिन विराज सरकार ने अपने कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम के बल पर यह कर कर दिखाया है जो आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

विराज के इस नयाब उपलब्धि पर शुभचिंतकों और विद्यालय के शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular