Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedकल सीएम प्रभावती अस्पताल के नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन, तैयारी पूरी

कल सीएम प्रभावती अस्पताल के नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन, तैयारी पूरी

29.2 करोड़ रुपए की लागत से बना   है 25 सौ स्क्वायर में भवन

गया।जिला के प्रभावती अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कल होने वाली है। इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियां जोरों पर है। नये भवन का लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार करेंगे। प्रभावती अस्पताल के नये भवन में मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। प्रभावती अस्पताल का नया भवन 22 सौ स्कवायर मीटर में है। भवन निर्माण में 29.2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी है। भवन निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है। रंगरोगन व अन्य सभी काम पूरे किये जा चुके हैं। 
प्रभावती अस्पताल का नया भवन चार मंजिला है। ग्रांउड फ्लोर पर सीटी स्कैन, एक्सरे, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासांउड लैब, इसीजी की सुविधाएं हैं। ग्राउंड फ्लोर पर ही तीन प्रकार के लैब बनाये गये हैं। इनमें ब्लड कलेक्शन, माइक्रोबायोलॉजी लैब, पैथोलॉजी लैब आदि शामिल है। दो वेटिंग रिसेप्शन भी हैं। नये भवन के पहले तल्ले पर पर बर्थ यूनिट है। यहां पर प्रसव के बाद नवजात शिशु के रखने की व्यवस्था है। पोस्ट आपरेटिव और प्री-लेबर वार्ड भी हैं। पहली मंजिल पर ही आउटबॉर्न नर्सरी है। यहां बाहर से आये बच्चों का इलाज होगा। इसी तल्ले पर प्री-मैच्योर नर्सरी, रेडिएंट वार्मर नर्सरी की व्यवस्था होगी। इस तल्ले पर चिकित्सकों के लिए कक्ष बनाया गया है तथा ओटी रूम है। दूसरे तल्ले पर जनरल वार्ड बनाया गया है। यहां पर जनरल वार्ड तीन प्रकार के हैं। इनमें दो जनरल वार्ड पंद्रह बेड के हैं। चार जनरल वार्ड चार बेड के हैं। एक जनरल वार्ड सात बेड का है। इसके अलावा मीटिंग रूम और अस्पताल अध्यक्ष के चैंबर बनाये गये हैं। तीसरे तल्ले पर ऑपरेशन थियेटर है। इसमें एक आइसीयू है और एक अस्पताल प्रबंधन का कार्यालय है। नर्सिंग स्टॉफ के लिए तथा सर्जन के लिए अलग-अलग कक्ष बने हैं।  पुरुष तथा महिला सर्जन के लिए अलग-अलग कक्ष हैं। इसमें सात बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड है।  ऑपरेशन थियेटर को स्ट्राइल करने का भी कक्ष है। चौथे तल्ले पर ड्रग कंट्रोल है। स्वास्थ्य विभागों के विभिन्न अधिकारियों के चैंबर बने हैं। । साथ ही आयुष चिकित्सकों के लिए पंचकर्मा थियेटर तैयार है। भवन में तीन अलग-अलग लिफ्ट हैं जिससे मरीज तथा परिजनों एवं चिकित्सकों के आने जाने की सुविधा होगी। चौथे तल्ले पर वेटिंग तथा रिसेप्शन की जगह है। इसके अलावा एक सर्विस ब्लॉक है। भवन से हटकर एक फायर टैंक है। अलग-अलग सर्विस ब्लॉक में कपड़ा धोने, आयरन करने तथा स्ट्रालाइज करने की व्यवस्था है।

RELATED ARTICLES

Most Popular