शेरघाटी।शेरघाटी चेरकी मुख्यमार्ग पर स्थित सगाही बाजार मे मंगलवार की रात्रि चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम लाखों रुपया के गहने व किराना दूकान से सामान चुरा ले गए चोर.सगाही बाजार मे स्थित महावीर ज्वेलर्स आभूषण व उसके बगल मे किराना दूकान को चोरो ने निशाना बनाया है. घटना की सुचना पड़ोस के दूकानदार ने सुबह मे आभूषण दुकानदार को इसकी जानकारी दी दूकान के संचालक टिंकू वर्मा दूकान पर पहुंचे उसके बाद देखा की दूकान का सारा सामान बिखरा हुआ है उन्होने देखा की सारा जेवर समेत कैश गायब है उन्होने इसकी जानकारी गुरुआ थाना को दी जानकारी पाकर गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी घटना की सुचना वरीय अधिकारियों को दी गई जिसके बाद शेरघाटी सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज़ अहमद भी घटनास्थल पर पहुंचे व पुरे घटना की जानकारी दुकानदार से ली उसके बाद डॉग स्क्वायर्ड की टीम को घटना की सुचना दी उसके घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.आसपास के लोगो का कहना है ये घटना आधी रात की प्रतीत हो रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है आसपास मे लगे दुकानों के सिसिटीवी खंघाल रही है.