Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedपुलवामा हमले मे शहीद जवानो को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले मे शहीद जवानो को दी गई श्रद्धांजलि

शेरघाटी।पुलवामा हमले मे शहीद हुए जावानो के याद मे बाँकेबाजार के बिशनपुर मे स्थित जेवीएस पब्लिक स्कुल मे शुक्रवार को शहादत दिवस मनाया गया. श्रद्धांजलि सभा मे उक्त स्कुल के प्रधानाचार्य भक्ति कुमार सागर ने बताया की देश की एकता और अखंडता सुरक्षा के लिए वीरो ने जो कुर्बानी दी है उनके अरमानो को मंज़िल तक पहुंचाना हम सब भारतवासी का कर्तव्य है. इस अवसर पर शिक्षक विरेंद्र कुमार,सतीश कुमार, राजेश कुमार, सुजीत कुमार, सोनू अहमद, ज्योति कुमारी, हैप्पी कुमार, सावली कुमारी, अर्चना कुमारी, नसरीन प्रवीन, ममता कुमारी, सबीना प्रवीन आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular