मानपुर।बुनियादगंज थाना क्षेत्र स्थित पंडा बिगहा मे किसान खेत मे गेहूं पटाने के क्रम मे गला मे मफलर से कसकर हत्या होने से गांव में पसरा मातम।
इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी साधना देवी ने कहा कि पति अवध किशोर यादव को खाना खाने के लिए खेत पर से बुलाने जा रहे थे। तभी 10 की संख्या में बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर मार रहा था। और मफलर को गले में बांधकर हत्या कर दिया गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
बुनियादगंज थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचा तब तक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जो मृतक की पहचान मानपुर प्रखंड अंतर्गत उसरी पंचायत स्थित पंडा बिगहा के स्थानीय निवासी 52 वर्षीय अवध किशोर यादव की रूप मे पहचान की गई है।
परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया।