संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया
परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए कपसिया पंचायत के ग्राम तड़मा में दिन गुरूवार को 11 हजार सें करेंट लगने सें एक भैस की हुई मौत तड़मा निवासी रंजीत कुमार द्वारा बताया गया की दिन में भैस को चारा चराने के लिए तड़मा के बधार में ले गए भैस चरते – चरते एक पॉल के पास गई उस पॉल में अपना सींग लगाई उसी समय करेंट लगने सें भैस की मृत्यु हो गई जिसकी सुचना विधुत कन्या अभियंता को दी गई सुचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने यह घटना सत्य पाया कागजी करबाई करते हुए मुयाबजा दिलाने की आश्वासन दी भैस की पहचान तड़मा निवासी विजय यादव के रूप में की गई भैस कीमत लग – भग 70000/:-(स्तर हजार रूपये ) लगाया जा रहा है /