शेरघाटी शहर के सुमली मोहल्ला रंगलाल हाई स्कुल के समीप संचालित ग्लोबल इंगलिश सेंटर की दो छात्राएं डॉ क्यू. एच. खान अवार्ड से सम्मानित किए गए. चेरकी यतिम खाना मे स्वर्गीय डॉ क्यू. एच. खान के दसवाँ आवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे शेरघाटी के ग्लोबल इंगलिश सेंटर की दो छात्राएं ओसामा व जकिया ने स्वर्गीय डॉ क्यू. एच. खान के जीवनी पर प्रकाश डाला जिन्हे डॉ क्यू. एच. खान आवार्ड से नवाजा गया था. उसी को लेकर शुक्रवार ग्लोबल इंगलिश सेंटर मे कार्यक्रम आयोजित कर दोनों छात्राओं को सम्मानित किया गया. उक्त स्पोकेन सेंटर के संचालक वसीम खान ने बताया के शेरघाटी के लिए ये गौरव की बात है की शेरघाटी जैसे शहर मे भी प्रतिभा छिपी हुई थी जिसको हमने अथक प्रयास से उजागर करने का प्रयास किया है.प्लाजमा स्कुल के डायरेक्टर व डॉ क्यू. एच. खान आवार्ड के आयोजक रिजवान खान ने कहा की ग्लोबल इंगलिश स्पोकन सेंटर के बच्चो को पुरस्कार के तौर पर पचास बच्चो को मुफ्त मे लइब्रेरी की शिक्षा देने का वादा किया है. वहीं इस मौके पर शेरघाटी सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज़ अहमद. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, एंटी करप्शन के स्टेट ब्यूरो अविनाश सिंह आदि ने उक्त स्पोकेन सेंटर की जमकर प्रशंसा की.