Saturday, October 25, 2025
HomeUncategorizedरक्तदान किए रक्तदाताओं एवं रक्तदात्रियों को गया जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम के...

रक्तदान किए रक्तदाताओं एवं रक्तदात्रियों को गया जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम के द्वारा सम्मानित किया गया।

*ज़िला के चार बार और तीन बार रक्तदान किए रक्तदाताओं एवं रक्तवीरंगनाओं को किया गया सम्मानित।*

गया। गया जिला के वित्तीय वर्ष 2023- 24 के रक्तदान किए रक्तदाताओं एवं रक्तदात्रियों को गया जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम के द्वारा सम्मानित किया गया।
       सम्मान समारोह के उद्घाटन में जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम ने कहा कि ये पूरे मगध क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि आपलोग इंसानियत के लिए किसी असहाय को रक्तदान कर रहे हैं और ये सबसे बड़ा धर्म है।
        वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र के प्रभारी डॉ• दिलीप कुमार पांडेय आइसीएमओ ने रक्तदाताओं हौसला अफजाई करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। और उन्होंने कहा कि गया जिला में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, शहीद भगत सिंह यूथ परिवार , संत निरंकारी संस्था , ह्यूमन हुड फाउंडेशन , दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार एक ऐसी संस्था है जो गया जिला में रक्त की कमी को कभी महसूस नहीं होने दी है और युवाओं को नियमित रक्तदान को लेकर प्रेरित करते आई है।
     उपरोक्त सम्मान समारोह में अमरनाथ , पूनम कुमारी , अभिषेक कुमार , सुदीप कुमारी, सुधीर कुमार, आयुष कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, मनीष शुक्ला, अमित कुमार आदि को सम्मानित किया गया ।
         कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र के डॉ• लालदेव , डॉ• अनिमेष , लैब  टेक्नीशियन, शिव कुमार , विशाल कुमार , परामर्शी रवि प्रकाश , जय किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!