Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedदो दुकानों के शटर में उपद्रवी ने दौड़ाया करंट, बाल - बाल...

दो दुकानों के शटर में उपद्रवी ने दौड़ाया करंट, बाल – बाल बचे दुकानदार

वजीरगंज। प्रखंड मुख्यालय के सामने जिला पार्षद मार्केट में मंगलवार की रात्री उपद्रवियों ने उत्पात मचाया और दो दुकान के शटर में करंट प्रवाहित करा दिया। दुकानदार रंजीत कुमार एवं मुन्ना सिंह तथा डॉ0 नौलेश सिंह ने बताया कि सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिये जैसे हीं शटर को हांथ लगाया उन्हें करंट का झटका लगा, जिसके बाद गहनता से जांच के बाद पता चला कि दोनों दुकान के बाहर लगे बिजली मीटर से ही तार को काटकर उसमें लोहे की तार को शटर के स्टॉपर से बांध दिया गया था, जिसके कारण शटर में करंट प्रवाहित हो रहा था, संयोग था कि किसी को कुछ नहीं हुआ।

Most Popular

error: Content is protected !!