Tuesday, December 9, 2025
HomeUncategorizedमध्य विद्यालय पतहुला की शिक्षिका सड़क दुर्घटना में घायल, गंभीर

मध्य विद्यालय पतहुला की शिक्षिका सड़क दुर्घटना में घायल, गंभीर

वज़ीरगंज।प्रखंड के मध्य विद्यालय पतहूला की शिक्षिका संगीता कुमारी गुरूवार की सुबह गया से स्कूल जाने के क्रम में मोटरसाईकिल दुर्घटना में घायल हो गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|शिक्षिका के पति सह प्राथमिक विद्यालय टोटही के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह अपनी पत्नी के साथ बाईक से गया से विद्यालय जाने के क्रम में सुबह करीब छः बजे बैरिया के निकट पत्नी का दुपट्टा बाईक के पहिए में फंस गया और बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई |बाईक से गिरने से पत्नी को सर में चोट लग गई और वे अचेत हो गई| इस दौरान मै भी जख्मी हो गया।आनन फानन में गया एम्स में भर्ती करवाया एवं पुनः बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!