संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया
गया।परैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन शुक्रवार के रामडीह मोरहर नदी सें टैक्टर – ट्रॉली समेत लेकर जा रहे युवक विपरीत दिशा सें आने वाले पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा इसी विच चालक टैक्टर के नीचे गिर गया जिसके कारण तेज रफ़्तार टैक्टर शरीर के ऊपर सें गुजर गई जिस सें टैक्टर चालक घायल हो गया घटना के बाद आपत्कालीन सेवा 112 के टीमों द्वारा ईलाज हेतु परैया सरकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ सें बेहतर ईलाज के लिए गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में रेफर किया गया घायल व्यक्ति के परिजनों ने आनन – फ़ानन में गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में ले गए लेकिन स्थिति गम्मभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया पटना जाते समय रास्ते में रोगी दम तोड़ दिया पुनः वापस लाकर गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा शव को घर ग्राम ऊपरहुली में लाया गया मौत के खबर मांझीयावा पंचायत के महिला मुखिया संगीता देवी को मिली मुखिया पति राजकुमार द्वारा मृतक के परिजनों को दाह संस्कार हेतु 3000/( तीन हजार रूपये ) की राशि दी गई हिन्दू – रीति – रिवाजो के साथ मृतक का अंतिम दाह – संस्कार किया जाऐगा मृतक की पहचान ऊपरहुली निवासी श्री शंकर सिंह के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में है /