गया जी शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। अनीश पंकज मेमोरियल विधि महाविद्यालय का शुभारंभ 21 जून 2025 को संध्या 4:30 बजे कला रिजॉर्ट गयाजी में एक गरिमामय समारोह के साथ किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर गया जिला प्रधान न्यायाधीश माननीय श्री मदन किशोर कौशिक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नलिन कुमार पांडे तथा डीएसएल सचिव श्री अरविंद कुमार दास जी की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम में शिक्षा, विधि और प्रशासनिक क्षेत्र के कई विशिष्ट अतिथिगण शामिल होकर इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीएस पी शाही जी को समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है। मगध विश्वविद्यालय के सुशील कुमार सिंह डॉ ब्रजेश राय डॉक्टर संजय तिवारी साथ ही गया के लोक अभियोजक श्री सरताज अली खान, गया के जीपी श्री समीउद्दीन साहब, गया बार के सचिव श्री रवींद्र प्रसाद, गाया बार के अध्यक्ष कैसर सरफुद्दीन बार काउंसिल के सदस्य श्री मुरारी कुमार, हिमांशु तथा मगध विश्वविद्यालय के विधि विशेषज्ञ सह डीन डॉ. डी.एन. मिश्रा जैसे सम्माननीय व्यक्तित्वों की उपस्थिति इस आयोजन को विशेष बना रही है।महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि अनीश पंकज मेमोरियल विधि महाविद्यालय को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही यहां विधिक शिक्षा की नियमित कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। यह महाविद्यालय छात्रों को उच्च स्तरीय विधि शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा, जिससे वे समाज और न्यायपालिका में प्रभावशाली भूमिका निभा सकें। 2025 2026 बी ए एलएलबी का पढ़ाई होगी
यह उद्घाटन समारोह केवल एक शैक्षणिक संस्था की शुरुआत भर नहीं, बल्कि गया जिला के लिए गौरव का क्षण होगा। समारोह में जिले के विभिन्न गणमान्य नागरिकों, न्यायिक अधिकारियों, विधि विशेषज्ञों, शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है। कार्यक्रम के दौरान विधि शिक्षा के भविष्य, विधिक मूल्यों की पुनः स्थापना तथा युवाओं को न्याय के प्रति जागरूक बनाने पर विचार-विमर्श होगा।
अंत में प्राचार्य श्री अवधेश नारायण सिंह ने सभी विधि प्रेमियों, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।