Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharभाकपा माले 12वां बेलागंज प्रखंड सम्मेलन हुआ सम्पन्न

भाकपा माले 12वां बेलागंज प्रखंड सम्मेलन हुआ सम्पन्न

सम्मेलन के दौरान 13 सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन

बेलागंज।भाकपा माले का 12वां बेलागंज प्रखंड सम्मेलन प्राथमिक विद्यालय बेलाडीह में संपन्न हुआ। सम्मेलन के शुरुआत झण्डा तोलन के साथ किया गया। झंडा तोलन सीनियर लीडर अवधेश सिंह ने किया।
सम्मेलन में आए हुए कॉमरेड साथियों को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि भाजपा देश में लगातार नफरत, हिंसा के राजनीत में युवा को झोंक रहे हैं। देश में बेरोजगारी, बलात्कार, लूटपाट की घटना तेजी से बढ़ रहे हैं। मगर सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। वहीं कॉमरेड सूर्याविलास पासवान ने कहा कि बदलो बिहार यात्रा के तहत आने वाले 21 जून को भाकपा माले के काराकाट के लोकप्रिय सासंद राजाराम जी बेलागंज पहुंच रहे हैं। और 22 जून को बेलागंज अस्पताल के नजदीक सभा करेगें। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 13 सदस्य कमिटी में सूर्याविलास पासवान, कौशल कुमार, आनंदी मांझी, मो.शेरजहां, अर्जुन मांझी, रामानंद मांझी, मनोज चंदेल, मिथलेश पासवान, शैलेश कुमार, मंटु पासवान, सुरेश पासवान, भुना देवी शामिल हैं।

Most Popular

error: Content is protected !!