Tuesday, July 1, 2025
HomeBiharमाँ ने अपने 15 माह के बच्चे पर किया जानलेवा हमला

माँ ने अपने 15 माह के बच्चे पर किया जानलेवा हमला

वजीरगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत् जमुआवां में एक मां ने अपने ही बच्चे पर चाकू से वार कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस महिला को पकड़कर थाना लायी है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि महिला जमुआवां निवासी निशांत कुमार की पत्नी जूही कुमारी है, जिसने अपने पन्द्रह माह के पुत्र हर्ष वीर के गले पर चाकू से वार किया है। उसके पति निशांत ने बताया कि महिला दिमागी रूप से बिमार है, जिसके कारण उसने ऐसा किया है। फिलहाल इस मामाले में कोई आवेदन नहीं दिया गया, आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायगी। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नितीन कुमार ने बताया कि बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिये एएनएमसीएच रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular