वजीरगंज।आगामी विधानसभा चुनाव में वजीरगंज विधानसभा उम्मीदवारी के लिये दावा कर रहे भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू बाबु ने गावों में अपने समर्थकों के साथ जाकर जनसंकर्प अभियान के तहत ग्रामीणों से मिलकर उनकी अपनी बात रखी। भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप कहते हैं कि इस बार वजीरगंज में स्थानीय उम्मीदवार को ही विधायक बनना चाहिये। जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन रविवार को सहिया गांव पहुंचकर आम जनता से मुलाकात की एवं भाजपा के समर्थन मांगा |इसके अलावे सिन्गठिया,करजरा ,
सकरदास नवादा , हुड़राही एवं अन्य गावों में भी ग्रामीणों से मिलकर जनसंपर्क किया।इस मौके पर कारी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश कुमार सिंह ,पूर्व मुखिया मो मुश्ताक ,अरविंद सिंह ,भरत सिंह ,पंचायत समिति सदस्य आनंद मिलिंद , भाजपा नेता उमेश कुमार सिंह ,नीरज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।