Tuesday, July 1, 2025
HomeBiharवजीरगंज में हिन्दी-मगही साहित्यिक मंच की मासिक बैठक में नई रचनाओं ने...

वजीरगंज में हिन्दी-मगही साहित्यिक मंच की मासिक बैठक में नई रचनाओं ने बनायी जगह

वजीरगंज। हिन्दी-मगही साहित्यिक मंच की रविवार को मासिक बैठक में नई रचनाओं ने खूब तालियां बटोरी। मंच के नये रचनाकार सदस्यों ने एक तरफ आज के सामाजिक परिवेश में पश्चिमी सभ्यता के प्रति युवाओं में रूझान एवं समाज में उससे पनप रही नई अपराधिक घटनाओं का जिक्र किया। वहीं मंच संरक्षकों ने उनकी रचनाओं में और सुधार लाने की नसीहत भी दी। नये रचनाकारों को संबोधित करते हुए संरक्षक शम्भुशरण शर्मा, बच्चु शर्मा ने कहा कि यह मंच ही नये रचनाकारों को जोड़ने एवं अपनी मातृभाषा मगही एवं हिन्दी की परम्परा को कायम रखने के लिये बनाया गया है। रचनाओं को गढ़ने में कुछ त्रुटियां रह भी जाय तो कोई बात नहीं, बैठक में अपनी कविताएं सुनाएं, उससे आपका मनोबल बढ़ेगा और धीरे-धीरे आपकी लेखनी में सुधार भी आ जायगा। मौके पर मंच अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव प्रभाकर कुमार, सदस्य महेश कुमार सुमन, संरक्षक बच्चु शर्मा, शम्भुशरण शर्मा एवं अन्य ने अपनी-अपनी रचनाएं सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

RELATED ARTICLES

Most Popular