Saturday, October 25, 2025
HomeBiharसड़क दुर्घटना में वृद्ध किसान की मौत

सड़क दुर्घटना में वृद्ध किसान की मौत

वजीरगंज। गया – राजगीर एनएच 82 पर पुनावां फोरलेन बाईपास में शुक्रवार की सुबह गया की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार ने 60 वर्षीय किसान को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किसान का बायां पैर कट कर अलग हो गया, ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाकर इलाज के लिये वजीरगंज सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पुनावां निवासी बुधन महतो थे, जो अपने खेत से सब्जी तोड़कर रिक्शा से मंडी ले जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जैसे हीं रिक्शा खेत से रोड पर लाये उन्हें कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार के आगे का एक टायर फट गया, लेकिन चालक उसे किसी प्रकार कुछ दूर एरू गांव तक ले गया और वहां कार लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया, जिसके बाद गांव में ही किसान के एक मात्र पुत्र विकास कुमार ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पीड़ित से बयान मिलने पर मामला दर्ज किया जायगा, फिलहाल घटना में शामिल कार जब्त कर लिया गया है।
बड़ी जोरदार टक्कर थी – ग्रामीणों के अनुसार टक्कर बड़ी जोरदार थी, जिससे किसान का बायां पैर घुटने से नीचे का हिस्सा पूरी तरह से कटकर अलग हो गया, जिसे बाद में ले जाया गया। रिक्शा भी काफी दूर जोर खेत में गीरा। फोरलेन बाइपास पर गाड़ियों की रफ्तार अत्याधिक रहती है और मामूली रूप से भी असंतुलित होते ही आये दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है। वजीरगंज के ग्रामीणों की मांग है कि बाइपास के प्रमुख चौराहों पर हाई स्पीड ब्रेकर और गोलम्बर बना दिया जाय तो दुर्घटनाएं कम होंगी। इस संबंध में स्थानीय विधायक सहीत समाजसेवियों ने भी कई बार आवाज उठाई है।

Most Popular

error: Content is protected !!