बांके बाजार। मुहर्रम पर्व के अवसर पर गया पुलिस ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और पर्व को शांति, भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। पुलिस ने जुलूस निकालने वालों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जुलूस निकालने हेतु लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के जुलूस को अवैध मानते हुए आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आवेदन में आयोजकों के पहचान-पत्र, पता, मोबाइल नंबर व 20 वॉलंटियर्स की सूची देना अनिवार्य है। जुलूस निर्धारित मार्ग व समय पर ही निकाले जाएं तथा आयोजक स्वयं उपस्थित रहें।
वहीं, पुलिस ने कुछ निषेधाज्ञाएँ भी जारी की हैं। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर मानक सीमा के अनुरूप ही बजेंगे। भड़काऊ नारे, पोस्टर या बैनर वर्जित हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन, तेज बाइकिंग, मादक पदार्थों का सेवन और ताजिया की ऊँचाई बिजली तारों से टकराने जैसी लापरवाहियों से बचने की सलाह दी गई है।
गया पुलिस ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अनुरोध किया है।
