Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में खिड़की उखाड़ चोर का आतंक, एक ही रात दो घरों...

वजीरगंज में खिड़की उखाड़ चोर का आतंक, एक ही रात दो घरों में भीषण चोरी

एक सप्ताह के अंदर दखिनगांव में दूसरी बार चोरों ने बनाया दो घरों को निशाना, 30 लाख से उपर के गहने हुए चोरी


वजीरगंज। वजीरगंज नगर पंचायत के दखिनगांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और खिड़की उखाड़ कर घर में घुसकर 30 लाख से उपर के गहने चोरी कर लिये गये। पीड़ित गृहस्वामी दखिनगांव निवासी पंकज कुमार राही ने बताया कि उनके घर में एक शिक्षिका प्रेमा भारती किराया पर रहती है, उन्हीं के कमरे में चोरी हुई है। चोरों ने घर के पीछे दीवार से सटाकर बगल में खड़ा ठेला लगाया और बंद कमरे की खिड़की तक पहुंचकर उसका जंगला उखाड़ा और उसके बाद उसमें लगे लकड़ी के पल्ले को किसी हथियार से तोड़कर कमरे में घुसकर चोरी को अंजाम दिया है। कमरे में रखे बक्से की कुंडी उखाड़ उसे खोल लिया और पीड़ित शिक्षिका के अनुसार लगभग सात लाख रूपये से उपर  सोने के गहने की चोरी कर ली। उस दरम्यान घर के अन्य कमरों में सोये हुए किसी भी व्यक्ति को अहसास नहीं हुआ, सुबह उठने के बाद चोरी की बात पता चली। वहीं दूसरी घटना में उसी गांव के पीड़ित गृह स्वामी प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं तथा दोनों की नौकरी दूसरे जगहों पर है, जिसके कारण वे घर में अकेले सोये हुए थे। रात को हल्की आवाज आयी थी, लेकिन मैंने उस बंद कमरे में झांक कर नहीं देखा, सुबह चोरी की घटना का शोर मचने के बाद कुछ ग्रामीणों को गली में टूटा हुआ खिड़की दिखा, जिसके बाद मुझे भी चोरी की बात पता चली। चोरों ने कमरे के बेड से गद्दा उठाकर दरवाजे से लगा दिया था। अंदर रखे गोदरेज एवं बॉक्स पलंग में रखे सभी सोने एवं चांदी के जेवर चुरा ले गये। मेरे घर के सभी जेवर उसी कमरे में रखे हुए थे, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये की होगी। मैंने चोरी की घटना की सूचना अपने बेटों को दी है, उनके आने के बाद ही चोरी गये जेवर एवं उनकी कीमतों का पता चल सकेगा।
चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा मौके पर दल-बल के साथ पहुंचकर जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायगी, वहीं पुलिस चोर को पकड़ने के लिये अन्य उपाय भी अपना रही है।
एक ही पैटर्न पर हो रही चोरियों के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और सभी रात को जाग कर बिताने को विवश हैं। विगत सोमवार की रात को दखिनगांव में ही प्रोफेसर परमानन्द सिंह के घर में चोरों ने धावा बोला था और खिड़की उखाड़कर लगभग 24 लाख रूपयों के गहनों की चोरी हुई थी। इससे दो दिन पूर्व सिन्हा कॉलोनी में भी चोरों ने आतंक मचाया था, लेकिन खिड़की उखाड़ने के बाद ग्रामीणों के बीच जाग हो जाने से वे भाग गये।

Most Popular

error: Content is protected !!