Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया रोष...

वजीरगंज में महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया रोष प्रदर्शन

वजीरगंज। वजीरगंज महाविद्यालय परिसर में शनिवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मियों ने कॉलेज परिसर में एकजुट होकर बिहार सरकार के दोषपूर्ण शिक्षा नीति के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारा लगाया एवं लंबित समस्याओं के विरूद्ध आवाज बुलंद की। महाविद्यालय कर्मचारी संघ बोधगया अध्यक्ष प्रो0 नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अनुदान की नीति मैकाले की शिक्षा नीति का परिचायक है। हमारी मांगें वेतन और विगत 8 वषार्ें का बकाया अनुदान लेना तो है ही इसके साथ ही पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में वेतन व पेंशन का भुगतान करने, स्नातक स्तर के एक करोड़ पचास लाख एवं इंटर स्तर के 50 लाख के बंधेज को समाप्त करते हुए पूर्ण राशि भुगतान होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस चुनावी वर्ष को संघ आन्दोलन वर्ष के रूप में मना रही है, जिसे अंजाम तक पहुचाने के लिये आज हमलोगों ने काली पट्टी लगाकर दूसरे चरण का विरोध – प्रदर्शन किया है, जो चलते – चलते सदन तक जायगी। मौके पर प्रो0 सुनिल कुमार, प्रो0 धीरेन्द्र कुमार, डॉ0 प्रमोद कुमार, प्रो0 अशोक कुमार, प्रो0 रामजनम कुमार, प्रो0 निवास प्रसाद सिंह, प्रो0 शशिरंजन कुमार, प्रो0 आरती कुमारी, विनोद कुमार, कामख्या प्रसाद सिंह, नविन कुमार, अरविन्द सिंह, शुभम कुमार, सुदर्शन कुमार सहित अन्य शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
फोटो :- वजीरगंज महाविद्यालय परिसर में शनिवार को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्य समूह

Most Popular

error: Content is protected !!