Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज के विशुनपुर में रोड नहीं तो वोट नहीं नारों के साथ...

वजीरगंज के विशुनपुर में रोड नहीं तो वोट नहीं नारों के साथ एकत्रित हुए ग्रामीण
सिटी

वजीरगंज। प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत अंतर्गत् महादलित टोला हरिहरपुर से सीतारामपुर एवं असनौली, बनियाडिह में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इसके लिये रविवार को ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है। दयालचक निवासी समाजसेवी पिंटु यादव के नेतृत्व में रविवार को पंचायत मुख्यालय सरकार भवन परिसर में ग्रामीणों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया। ग्रामीण बताते हैं कि वन विभाग की जमीन होने का हवाला देकर आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने हमारे टोले में सड़क नहीं बनायी है। देवाचक निवासी रेखा देवी कहती हैं कि मेरी पुतोह को प्रसव पीड़ा थी, जिसके बाद उसे टोटो से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन खराब सड़क रहने के कारण टोटो पलट गया और उसके पेट में चोट लगने के कारण शिशु का मौत गर्भ में हीं हो गया। उसी प्रकार अन्य लोगों ने भी बताया कि सूखे के दिनों में तो जैसे – तैसे काम चलता है, लेकिन बरसात आते ही स्थिति भयावह हो जाती है। किसी मरीज को ले जाने के लिये खाट का सहारा लेना पड़ता है और समयाभाव के कारण कई बार बिमार की मौत भी हो जाती है। पंसस विनोद यादव ने कहा कि हमलोगों ने कई बार प्रयास किया है, लेकिन वन विभाग की भूमि का हवाला देते हुए वरीय जनप्रतिनिधियों ने टाल दिया है। पिंटु यादव ने कहा कि यह मामला केवल इस पंचायत तक नहीं है, यह सड़क निकट के टनकुप्पा प्रखंड एवं दूसरे पंचायतों के दर्जनों गांव को जोड़ती है। सभा का संचालन पतेड़ सरपंच  महेश कुमार सुमन ने किया। मौके पर सभा को ग्रामीण सुरेश यादव, राजदेव यादव, राधे यादव, विरेन्द्र यादव, अजय यादव, शमशेर, रामशरण मांझी, रामविलास मांझी, तुला यादव, सत्येन्द्र सिंह, रघु दास, शिशिर सिंह, कृष्णा सिंह, लली सिंह ऊम प्रकाश सहित अन्य ने संबोधित किया एवं एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सड़क बनने तक वोट नहीं करने की बात कही।

Most Popular

error: Content is protected !!