Saturday, October 25, 2025
HomeBiharबेलागंज में बदमाश बेखौफ, कुल अनुमानित 7 लाख की संपति की डकैती।

बेलागंज में बदमाश बेखौफ, कुल अनुमानित 7 लाख की संपति की डकैती।

बेलागंज।बेलागंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर डकैती का मामला सामने आया है, यह मामला थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई है जिसमें पूरे परिवार को बंधक बनाकर पिस्टल के दम पर एक लाख नगद 70 ग्राम सोना एवं चांदी के कई आभूषण की डकैती की गई। पीड़िता गिरी स्वामी ऋषिकेश कुमार सोनी ने बताया कि यह मामला बीते रात 2:00 बजे की है जब हम लोग घर में सो रहे थे तो अचानक कई नकाब पेशी डकैत हमारे घर में पिस्टल लेकर घुस गया और हम सब परिवारों को गन पर हाथ बनाकर एक कमरे में बंधक बनाया बंधक बनाने के बाद घर में पूरे सामान को अच्छी तरह से छानबीन कर मेरे घर से करीब एक लाख नगद 70 ग्राम सोना एवं चांदी के कई आभूषण जिसका अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपया है उसे डकैतों ने अपने साथ ले गए। बीते 6 महीना पहले हमारे दुकान में भी इस तरह की चोरी की गई थी लेकिन बेलागंज प्रशासन मौन है,वहीं थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदक ऋषिकेश कुमार सोनी के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए डकैतों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जगह-जगह सड़कों पर लगे सीसीटीवी इस फोटो खंगाल में लगे हैं किसी तरह का कोई सुराग मिलते ही आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular

error: Content is protected !!