शेरघाटी।वरिय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार शेरघाटी थाना पुलिस द्वारा शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। क्रेन स्कूल डोभी, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय शेरघाटी समेत अन्य संस्थानों में सादे लिबास में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निकास द्वारों की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम ने विद्यालय प्रबंधन से संवाद कर सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए।
मुख्य रूप से बाहरी व्यक्तियों की निगरानी, छात्राओं की विशेष सुरक्षा, सुरक्षाकर्मियों का नियमित प्रशिक्षण और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पर विशेष बल दिया गया।
इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना तथा संभावित खतरों से समय रहते निपटना है। शेरघाटी पुलिस के इस कदम की स्थानीय समुदाय व अभिभावकों ने सराहना की है।