शेरघाटी/गयाजी। प्रखंड क्षेत्र के गावखाप टोला हनानगंज भरारी नहर के समीप स्थित महाबोधि हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के आगमन एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन की औपचारिकता पूर्ण की गई।
महाबोधि अस्पताल के चेयरमैन राजेश पाण्डे ने राज्यपाल महोदय को सम्मानित किया। इस अवसर पर सेक्रेटरी रूबी कुमारी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सदस्य डॉ.शहजानन्द प्रसाद, लोकप्रिय शिक्षक व यूट्यूबर खान सर, पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा एवं ज्ञानेश्वर वात्स्यायन (निदेशक, लाइफ सिटी) ने भी मंच से संबोधित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा खान सर का प्रेरणादायक भाषण और राज्यपाल का मार्मिक उद्बोधन। उन्होंने कहा, ग्रामीण अंचल में इतना बड़ा अस्पताल खोलना साहस का कार्य है। बीमार और लाचार की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है। इलाज के अभाव में कोई लौटे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक को फल की इच्छा किए बिना कार्य करना चाहिए, तभी अर्थ, यश और धर्म की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह ने शानदार प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, ग्रामीण और बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्थिति रही। समारोह को उद्घाटन नहीं, उत्सव का रूप दिया गया।
