मदनपुर प्रखंड के महुआवाँ पंचायत के ग्राम कंचनपुर मे पेयजल की समस्या का हुआ निदान जानें कौन कीए

मदनपुर प्रखंड में मचा पानी के लिए हाहाकार

मदनपुर प्रखंड में पानी के लिए मचा हाहाकार। बताते चलें कि औरंगाबाद जिले इन दिनों  पानी की समस्या को लेकर जिले के जनता को  काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है इसी करी में लोजपा के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज के विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रहे  प्रमोद कुमार सिंह अपनें निजी कोष से मदनपुर प्रखंड के महुआवाँ पंचायत के ग्राम कंचनपुर मे पेयजल की हो रही समस्या से निजात दिलाए हुए एक चापाकाल लगाने का काम शुरू किए है। बताते चलें कि इस क्षेत्र मे दलित समाज के बहुत  जनसंख्या है इन सभी के बीच भारी पेय जल के समस्या थी,गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने इन सभी का संकट दूर करते हुए इन सभी को हमेशा के लिए पेयजल संकट को दूर करते हुए चापाकल लगा कर इन सभी दलित समाज के लोग का प्यास बुझाने का काम किया है,इन सभी दलित समाज के लोग
ने अपना नेता के पति आभार जताया,सभी से मिलते हुए इनके साथ अजय पासवान पूर्व जिला परिषद,  रामलायक सिंह, अंकित दुबे, और आनंदी सिंह मौजूद थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here