Saturday, October 25, 2025
HomeBiharकेंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हरी झंडी दिखाकर जम्मू तवी सियालदह...

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हरी झंडी दिखाकर जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का गुरपा में ठहराव का किया शुभारंभ, गुरपाबासी ने कहा धन्यवाद

गयाजी।।गुरपवासी  कोरोना काल से ही बंद जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग कर रहे थे हरि झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जम्मू तवी कोलकाता एक्प्रेस ट्रेन का ठहराव का शुभारंभ किया और ट्रेन को रवाना की तो लोगों ने खुशी की लहर दौड़ पड़ी । विगत कई वर्षों से जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ट्रेन के ठहराव की मांग करते आए हैं स्थानीय मनोज यादव रंजीत साव  राजेश मांझी सुभाष यादव रामस्वरूप मांझी , भरत मांझी सत्येंद्र यादव और कई समाजसेवियों ने जीतन राम मांझी को लिखित रूप से चुनाव के समय ट्रेन के ठहराव की मांग की थी इस पर उन्होंने कहा था कि जब तक ट्रेन नहीं रुकेगी तब तक गुरपा नहीं आऊंगा चुनाव के बाद गुरपा में उनका पहला कदम ट्रेन के ठहराव का था ट्रेन के ठहराव शुरू हो जाने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है ।  स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया।
अंग वस्त्र और  पुष्प कुछ देकर केंद्रीय केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया ।
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ठहराव की मांग की थी और मैने वादा किया कि जबतक ट्रेन का ठहराव शुरू नहीं होगा तब तक गुरपा नहीं जाऊंगा। आज खुशी हो रहा है कि मेरे प्रयास से यह संभव हो पाया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कोटि कोटि धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष कृपा मेरे संसदीय क्षेत्र पर है। अगले 5 साल में गया जी का तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगा  औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना गया में हो रही है विकास के सभी कार्य को कराए जा रहे हैं। गोपीमोड भाया गुरपा से पतवास तक लगभग अठारह किलोमीटर का रास्ता बेहद जर्जर हो गया और गुरपा से दुदू बग़ैय रोड ,गुरपा से धनछू मंझला रोड का निर्माण पतवास से रक्त चोवा बेंदी झारखंड सीमा तक रोड का निर्माण को भी जल्द मंजूरी मिलेगा। जल्द ही इसका निर्माण किया जाएगा ।
रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई नंदलाल मांझी ने बताया की  जीतनराम मांझी काम करने वाले हैं काम में यकीन रखते हैं जनहित की समस्या को हल करना  उनकी पहले प्राथमिकता है । गुरपा में हटिया कोशी  एक्प्रेस ट्रेन का ठहराव भी जल्द किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मिलकर क्षेत्र की समस्या को रखा था। जिसमें सकारात्म आश्वासन मिला है । कोई ठोस निर्णय जल्द किया जाएगा । इस मौके पर
रेलवे के वरीय अधिकारी के साथ  सांसद प्रतिनिधि रोमित सिंह टूटू खान हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी विकाश मांझी  रामप्रसाद मांझी विजय कुमार गुरपा के  मनोज यादव रविंद्र यादव मुखिया रणजीत साव  महेश्वर यादव सुभाष यादव रंजीत साव सरपंच महावीर साव धनंजय सिंहा नरेश यादव   सुभाष मांझी सहित सकैडो लोग शामिल रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!