Saturday, October 25, 2025
HomeBiharइनरव्हील क्लब सनराइज की महिलाओं ने मनाया फ्रेंडशिप डे

इनरव्हील क्लब सनराइज की महिलाओं ने मनाया फ्रेंडशिप डे

गया जी। शहर के एक निजी होटल में इनरव्हील क्लब सनराइज, गया  के बैनर तले क्लब के सदस्यों ने फ्रेंडशिप डे हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष डा निभा जयन कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने मित्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्ची मित्रता जीवन को सार्थक और खुशहाल बनाती है।कार्यक्रम में विभिन्न खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और टीम एक्टिविटीज़ आयोजित की गईं, जिनमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और मिलकर समाज सेवा, आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
क्लब की उपअध्यक्ष मधुप्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों और मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वंदना कुमारी एवं जया कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

Most Popular

error: Content is protected !!