शेरघाटी।शहर के सत्संग नगर में मंगलवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा लिए। चोर लोहे की जाली तोड़कर पहले लीला देवी के घर में घुसे और वहां से 40 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इसके बाद पास ही गुंजन कुमार सिन्हा के घर में घुसकर गोदरेज तोड़कर नकदी व आभूषण चुरा ले गए।
सुबह घटना का पता चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। दोनों पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत से अर्जित पूंजी और गहने चोरी हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं और गश्त की कमी के कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर चोरों की जल्द गिरफ्तारी और माल बरामदगी का आश्वासन दिया है। घटना से पूरे मोहल्ले में भय और आक्रोश का माहौल है।