गयाजी।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में आज जुलूस निकाल कर बिहार बंद को ऐतिहासिक सफलता मिली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला पदाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला और शांतिपूर्ण बैठकर धरना दिया , गया इस दौरान आमजन का भी स्वेच्छा से समर्थन देखने को मिला और बंद स्वतः ही प्रभावी हो गया।
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियां केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि प्रत्येक मां और बहन का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार की जनता इस प्रकार की असम्मानजनक भाषा को बर्दाश्त करने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की गरिमा और सम्मान के प्रतीक हैं।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता का यह आक्रोश साफ संदेश है कि अपमानजनक बयानबाजी करने वालों को अब जनता माफ करने वाली नहीं है। यदि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तत्काल माफी नहीं मांगते हैं, तो बिहार की जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी
बिहार बंद की सफलता ने यह साबित कर दिया कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और उनके सम्मान से कोई भी खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और मातृशक्ति की गरिमा से जुड़ा है। उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि भाजपा इसी तरह जनता की भावनाओं और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।