आमस।मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण विषय पर चार दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न हुआ जिसमें कई शिक्षकों ने भाग लिया
राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शेरघाटी, एवं वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इनलाइट कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मानसिक स्वास्थ एवं भावनात्मक कल्याण’ विषय पर पीटीईसी में मध्य विद्यालयों से चयनित दो दो शिक्षक-शिक्षिकाओं यानि कुल बीस प्रतिभागी का चार दिवसीय ट्रेनिंग गुरुवार को समाप्त हुआ.फाउंडेशन के प्रतिनिधि पप्पू कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि
इस प्रशिक्षण में मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के चारित्रिक गुणों, भावनाओं की पहचान एवं समझ तथा भावनाओं के प्रबंधन सहित भावनात्मक समुत्थान के विभिन्न कौशलों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.
वर्ल्डबीइंग इंडिया की परियोजना प्रबंधक निवेदिता ने बताया कि भावनात्मक समुत्थान के कौशल, चारित्रिक गुणों के प्रयोग तथा भावनाओं के प्रबंधन क्षमता आदि की समझ से विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलती है. साथ ही इस कार्यक्रम के सभी सत्रों के निर्देश अनुरूप विद्यार्थियों के साथ संचालन करने पर उनके शैक्षणिक उपलब्धि में भी सकारात्मक बदलाव परिलक्षित होता है. विद्यार्थियों के लिए भावनात्मक रूप से सहयोगी वातावरण को बढ़ावा देने और उनकी क्षमता को बढ़ाने, शिक्षण अभ्यासों में अधिगम को बढ़ावा देना तथा वर्ग 7 एवं 8 की किशोर एवं किशोरियों के साथ ‘भावनात्मक कल्याण एवं किशोर स्वास्थ्य’ विषय पर पर सत्र संचालित भी इस प्रशिक्षण का एक उद्देश्य है. पीटीईसी की प्राचार्य डॉक्टर हेमा कुमारी ने कार्यक्रम के प्रतिफल को इंगित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के श्रवण कौशल, चारित्रिक गुण, भावनाओं की समझ, कुशल प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, रिश्ते एवं सामाजिक कौशल, समस्या समाधान, लिंग -भेद तथा किशोर स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकने में सक्षम होंगे.
प्राथमिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शेरघाटी, की प्राचार्य हेमा कुमारी, व्याख्याता डा०अमृता सिंह, डा० कुमार गौरव, मो० जियाउल होदा एवं पवन कुमार तथा वर्ल्डबिइंग इण्डिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि निवेदिता, पप्पू कुमार और श्वेता दीप्ति ने प्रशिक्षण के सभी सत्रों में संचालन एवं क्रियान्वयन संबंधी सहयोग प्रदान किया.प्रशिक्षण में भाग लेने वालों में मंजू कुमारी, उषा कुमारी, मोहम्मद अली, नीता कुमारी, मिर्ज़ा आफ़ताब वारसी, समीक्षा सिंह,कैसर जहाँ,साधना सिंह, बेबी कुमारी, अब्दुल मतीन, प्रीती कुमारी, युगेश प्रसाद, आराधना कुमारी,शशि किरण,नेहा रानी,अनिल कुमार मिश्रा, रूबी कुमारी और कुमारी चंद्रवती आदि शिक्षक शामिल हैं.